Skip to main content

वजन कम करने के तरीके :बिना डाइट किये भी वजन कम करें.

      वजन कम करना न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, अगर आप मोटे या अधिक वजन वाले हैं, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने और आपको अपने बारे में बेहतर महसूस कराने का एक शानदार तरीका है।  अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्रेरणा खोजना मुश्किल है, और 95 प्रतिशत आहार विफल हो जाते हैं।  वजन कम रखने के लिए आपको स्वस्थ जीवन शैली में बदलाव करने की आवश्यकता है।  तो यह कैसे किया जाता है? विशेषज्ञ के सलाह के माध्यम से खोज की है और शीर्ष सुझावों की एक सूची तैयार की है जो आपको बहुत अधिक त्याग किए बिना अपना वजन कम करने में सक्षम करेगा रोज सुबह नाश्ता करें  कैलोरी का सेवन कम करने के लिए नाश्ते को छोड़ना आकर्षक हो सकता है, लेकिन यह लगभग कभी प्रभावी नहीं होता है।  क्या आपने कभी नाश्ता याद किया है?  कुछ घंटों बाद आप बहुत भूखे हैं और काम करने के लिए एक स्नैक की जरूरत है।  तब आप जंक खाना चालू करेंगे.जो की आपके स्वाथ्य के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है  यहां तक ​​कि अगर आपको भूख नहीं लगती है, तो भी कोई फल या सीरियल्स और कम वसा वाले दही...

muscle building diet

नमस्कार दोस्तों. आज मे आपको बेस्ट muscle बिल्डिंग डाइट प्लान बताने जा रहा हु जो की आपको बहुत ज्यादा हेल्प करेगा muscle को बढ़ाने मे सबका यही सवाल होता है की कसरत के पहले क्या खाये कसरत के बाद क्या खाये कौनसा suppliment अच्छा रहेगा सारी जानकारी मे आज आपको दूंगा.
      जो भी मे आपको बताऊंगा वो सारे इंडियन खाने ही होंगे.और वो आपके बजट मे ही होंगे. काफी सस्ता और असरदारक होगा. तो चलिए टॉपिक पे आते है.
  पहले हम pre वर्कआउट के बारे मे बात करेंगे आप क्या क्या खा सकते है pre workout. देखिये pre workout ऐसा होना चाहिए जिससे आपको तुरंत एनर्जी मिले और आप अपना workout अच्छी तरह कर पाओ.


Pre workout options


1.केला +एग वाइट 

यह बेस्ट कॉम्बिनेशन है pre workout का इससे आपको इंस्टेंट एनर्जी मिलेगी. साथ ही आपकी बॉडी हमेशा anabolic स्टेट मे ही रहेगी. जिससे आपकी बॉडी फैट को ही एनर्जी मे इस्तेमाल करेंगी


2.पीनट बटर सैंडविच 
इसे बनाने के लिए आपको दो ब्राउन ब्रेड, 2 tbsp पीनट बटर और एक बनाना चाहिये. इसे आप सैंडविच बनाके pre workout मे ले इसमें आपको प्रोटिन, कार्बोहैड्रेड और फैट का अच्छा कॉम्बिनेशन मिल जाता है.


3.black coffee
Black coffee एक बहुत ही अच्छा स्तोत्र  है pre workout का इससे आपका ध्यान बना रहता है workout मे और आप अच्छी तरह workout कर सकते है.
4.सफरजन +black coffe+एग वाइट 
यह कॉम्बिनेशन आपको इंस्टेंट एनर्जी के साथ साथ आपका ध्यान भी badhayega.


5.बॉईल पोटैटो 
Workout के 30 मिनिट पहले आप उबला हुआ पोटैटो खा सकते है इसमें अच्छी मात्रा मे कार्बोहैड्रेड पाया जाता है.


Post  workout options

 Post workout ऐसा होना चाहिए जिससे आपको तुरंत एनर्जी मिले. क्युकी जब भी आप workout खत्म करते है तब आपका ग्लाइकोजन टैंक खाली हो जाते है उसे भरने के लिए आपको सिंपल कार्बोहैड्रेड चाहिए होता है और फ़ास्ट observing प्रोटिन चाहिए होता है.


1.केला 

केला एक सिंपल कार्बोहैड्रेड होता है इसे आप workout के बाद खाएंगे तो आपको तुरंत एनर्जी मिलेगी.


2.Whey protein 
Whey protein बहुत ही फ़ास्ट observing protein है इसे लेने के बाद आपका muscle ग्रोथ होने के साथ साथ जल्द ही रिकवर हो जाता है.


3.एग वाइट 
Workout के बाद एग वाइट लेने से आपका protein रेक्विरमेंट पूरा होता है और यह भी काफी फ़ास्ट observing protein सोर्स है.


4.Oats
ओट्स भी काफी अच्छा स्तोत्र है कार्बोहैड्रेड और protein का इसमें कुछ फ्रूट्स ऐड करके आप इसे post workout ले सकते है.


5.Water 
Workout के बाद आपको काफी सारा पानी पीना चाहिए. जो की आपको देहयड्रेड से बचाता है.
अब बात करते है कुछ suppliment की जो की आपको हेल्प करेगा अपने muscle बिल्डिँग गोल को पूरा करने मे.


Pre workout suppliment 
*कोई भी pre workout suppliment
*कैफीन 
*सोडियम 
*l arginine 
*beta alline
*l carnitine


Post workout suppliment
*whey protein
*विटामिन c
*water


Meals
ब्रेकफास्ट options 
Oatmeal
*ओट्स+बादाम +अख़रोट +स्ट्रॉबेरीज़ +केला +2 tbsp पीनट बटर +1 कप दूध
*4एग वाइट +2 व्होल एग +1कप दही
*whey protein शेक + बादाम +अंजीर +किसमिस
*फ्रूट बाउल


लंच options
*दाल +चावल +सलाद
*100 ग्राम चिकन
*बॉईल चना या बॉईल राजमा
*पनीर की सब्जी +चपाती
डिनर 


*soyachunk सब्जी
*टोफू सब्जी
*एग भुर्जी +रोटी
*मछली
*हरी सब्जियाँ 

Comments

Popular posts from this blog

कार्ब साइकिलिंग दुनिया का सीक्रेट हतियार फैट लूज़ के लिए और muscle बिल्डिंग के लिए

कार्ब  साइकिलिंग दुनिया का सीक्रेट हतियार फैट लूज़ के लिए और muscle बिल्डिंग के लिए  कार्ब साइकिलिंग एक बेहतरीन तरीका है आपके स्टोर फैट को एनर्जी मे बदलने का. यह काफी पॉपुलर और काफी असरदारक होता है. कार्ब साइकिलिंग मे कुछ टाइम तक कम कार्ब लिए जाते है या फिर कार्ब को बिलकुल ही बंद कर दिया जाता है. और कुछ दिन के लिए एकदम हाई कार्ब लिए जाते है. जिससे आपकी पाचन समता बढ़ती है. यह काफी पॉपुलर तकनीक है जो की बड़े बड़े एथलीट अपने कॉम्पिटिशन के कुछ हप्तो पहले स्टार्ट करते है. सही बताऊ तो दोस्तों यह बहुत ही असरदारक तकनीक है.  कार्ब साइकिलिंग होता क्या है??  कार्ब साइकिल का मतलब है एक तरह से कार्ब की साइकिल करना यानी लौ कार्ब फिर हाई कार्ब फिर लौ कार्ब फिर हाई कार्ब इस तरह से साइकिल चलते रेहता है. अब अगर आप का मोटापा ज्यादा है तो मेरे हिसाब से आप 5 दिन लौ कार्ब डे कीजिये और दो दिन हाई कार्ब डे कीजिये.  कार्ब साइकिलिंग करते कैसे है??  देखिये यह बहुत ही आसान है जैसे आपका दिन स्टार्ट हुआ सोमवार से तो आपको सोमवार से बुधवार तक कार्ब को काफी लौ कर देना है.और गुरुवार ...

बेस्ट muscle बिल्डिंग टिप्स

          बेस्ट muscle बिल्डिंग टिप्स  आज मे आपको बॉडीबिल्डिंग के सबसे अच्छे टिप्स देने जा रहा हु जो हर कोई इस्तेमाल कर रहा है. साथ ही कुछ सीक्रेट टिप्स भी आपको दूंगा. यह टिप्स आपको बहुत ही ज्यॉदा मदद करेंगे आपके शरीर के बदलाव के लिए. जो भी टिप्स मे आपको दूंगा वो सभी बेहतरीन होंगे और आप आसानी है उसे इस्तेमाल कर सकते है. तो चलिए चलते है हमारे सबसे बेहतरीन टॉपिक पे 1.जिम मे हमेशा कंपाउंड मूवमेंट ज्यादा करें जैसे चेस्ट प्रेस या डेडलिफ्ट्स इत्यादि यह आपको काफ़ी मदद करते है आपके  muscle को  बढ़ाने मे  2.हमेशा प्रोग्रेसिव ओवरलोड करें एक ही वजन से कसरत ना करें.  3.एक ही तरह की कसरत आपके शरीर को प्लेटो मे डाल सकती है. इसलिए हमेशा अपनी कसरत को बदलते रहे.  4.ज्यादातर स्ट्रैंथ और वेटलिफ्टिंग करें इससे आपका muscle भी बढ़ेगा और आपका फैट लूज़ भी होगा.  5.अपनी डाइट पे हमेशा ध्यान दे अच्छा खाना खाये खाने मे प्रोटीन, कार्ब्स और फैट का बैलेंस करें. हर meal मे प्रोटीन रखे.  6.लेग्स की कसरत कभी ना भूले क्युकी लेग्स ही हमारे शरीर का...

वजन कम करने के तरीके :बिना डाइट किये भी वजन कम करें.

      वजन कम करना न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, अगर आप मोटे या अधिक वजन वाले हैं, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने और आपको अपने बारे में बेहतर महसूस कराने का एक शानदार तरीका है।  अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्रेरणा खोजना मुश्किल है, और 95 प्रतिशत आहार विफल हो जाते हैं।  वजन कम रखने के लिए आपको स्वस्थ जीवन शैली में बदलाव करने की आवश्यकता है।  तो यह कैसे किया जाता है? विशेषज्ञ के सलाह के माध्यम से खोज की है और शीर्ष सुझावों की एक सूची तैयार की है जो आपको बहुत अधिक त्याग किए बिना अपना वजन कम करने में सक्षम करेगा रोज सुबह नाश्ता करें  कैलोरी का सेवन कम करने के लिए नाश्ते को छोड़ना आकर्षक हो सकता है, लेकिन यह लगभग कभी प्रभावी नहीं होता है।  क्या आपने कभी नाश्ता याद किया है?  कुछ घंटों बाद आप बहुत भूखे हैं और काम करने के लिए एक स्नैक की जरूरत है।  तब आप जंक खाना चालू करेंगे.जो की आपके स्वाथ्य के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है  यहां तक ​​कि अगर आपको भूख नहीं लगती है, तो भी कोई फल या सीरियल्स और कम वसा वाले दही...