Skip to main content

वजन कम करने के तरीके :बिना डाइट किये भी वजन कम करें.

      वजन कम करना न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, अगर आप मोटे या अधिक वजन वाले हैं, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने और आपको अपने बारे में बेहतर महसूस कराने का एक शानदार तरीका है।  अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्रेरणा खोजना मुश्किल है, और 95 प्रतिशत आहार विफल हो जाते हैं।  वजन कम रखने के लिए आपको स्वस्थ जीवन शैली में बदलाव करने की आवश्यकता है।  तो यह कैसे किया जाता है? विशेषज्ञ के सलाह के माध्यम से खोज की है और शीर्ष सुझावों की एक सूची तैयार की है जो आपको बहुत अधिक त्याग किए बिना अपना वजन कम करने में सक्षम करेगा रोज सुबह नाश्ता करें  कैलोरी का सेवन कम करने के लिए नाश्ते को छोड़ना आकर्षक हो सकता है, लेकिन यह लगभग कभी प्रभावी नहीं होता है।  क्या आपने कभी नाश्ता याद किया है?  कुछ घंटों बाद आप बहुत भूखे हैं और काम करने के लिए एक स्नैक की जरूरत है।  तब आप जंक खाना चालू करेंगे.जो की आपके स्वाथ्य के लिए बिलकुल अच्छा नहीं है  यहां तक ​​कि अगर आपको भूख नहीं लगती है, तो भी कोई फल या सीरियल्स और कम वसा वाले दही...

बिना जिम जाए मोटापा कैसे घटाए

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रताप है. जैसे की आपने पढ़ा ही होगा की बिना जिम गए पेट की चर्बी कैसे काम करें तो काफ़ी लोग सोच रहे होंगे  की क्या यह सही मे पॉसिबल है. तो इसका जवाब है हा पॉसिबल है बट इसमें आपको थोड़ा टाइम ज्यादा लग सकता है. बट मे आपको कुछ  अच्छे टिप्स दूंगा जिससे आप बहुत ही जल्द अपना मोटापा पूरी तरह कम कर सकते है. मे आपको रास्ता तो दिखा सकता हु पर उसमे चलना या ना चलना आपके हाथों मे है.आपको किस तरह चलना है क्या खाना है कितना खाना है वो सब मे आपको सिखाऊंगा. पूरा आपका मॉर्निंग से लेकर सोने तक का रूटीन आपको समझाऊंगा जिससे आप बहुत ही जल्द अपना काफी मोटापा कम कर सकते है. तो फिर आइये जाने यह किस तरह से होगा.

पहले देखते है मॉर्निंग रूटीन :

सुबह सुबह पहले तो आपको आपकी बॉडी क्लीन करनी होंगी और तरो-ताजा होना होगा. क्युकी सुबह सुबह आपका मेटाबोलोसम स्लो हो जाता है जिससे आप कुछ भी डायरेक्ट खाने लगेंगे तो आपका फ़ूड अच्छी तरह से पचेगा नहीं. इसलिए आपको पहले बॉडी को डेटॉक्स करना होगा जिससे आपका मेटाबोलिज्म फ़ास्ट हो जायेगा और आपको फैट लोस्स मे हेल्प मिलेगा. डेटॉक्स से आपकी बॉडी क्लीन भी अच्छी तरह से क्लीन भी हो जाएगी.अब डेटॉक्स कैसे करें तो सिंपल है आपको एक निम्बू लेना है उसे गरम पानी मे मिक्स करना है और एक स्पून सहद मिलाना है और उसे पी जाना है. आप चाहे तो एक स्पून सिरका भी ऐड कर सकते है.


रूटीन नंबर :2

उसके बाद आपको एक अच्छा सा नास्ता करना होगा. अब कुछ लोग क्या करते है ब्रेकफास्ट ऐड ही नहीं करते उसे स्किप करते है बट यह करने से आपकी बॉडी सर्वाइवल मोड मे चली जाएगी जिससे आपको सिरदर्द, शरीर का दुखना काफी सारे रोग हो सकते है अगर आप हेअल्थी वे मे अपना वजन घटना चाहते है तो खुद को परेशानी मत दीजिये.अच्छा सा ब्रेकफास्ट कीजिये जिसमे प्रोटीन, कार्ब्स, हेअल्थी फैट और फाइबर होना जरूरी है.


रूटीन नंबर :3

इसके बाद थोडीसी कसरत करें.हो सके तो योगासन प्राणायाम कुछ भी करके अपने बॉडी को हिलाये डुलाये जिससे आपकी बॉडी calorie बरनोल करेंगी आपका दीजेस्टिव इम्प्रूव होगा. अपने खाने मे ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन ऐड करें जिससे आपको फैट लूज़ मे काफी हेल्प मिलेगी.

लोगो का मानना है की फैट खाने से फैट बढ़ता है बट दोस्तों यह बात बिलकुल गलत है अगर आप फैट खाते है तो आपका फैट जल्दी कम होता है. इसलिए आजकल लोग keto diet पर निर्भर रहते है और उसे अपनी लाइफस्टाइल मे ऐड करते है.
अब आप लोग यह सोचोगे की खाये क्या तो मे आपको फ़ूड लिस्ट दे रहा हु साथ ही आपको एक सिंपल सा keto diet प्लान दे रहा हु.

Keto friendly foods
1.अंडे
2.चिकन
3.नारियल
4.नारियल तेल
5.बटर
6.घी
7.दही
8.गोभी
9.पनीर
10.हरी सब्जियाँ
11.पीनट बटर
12.नट्स (बादाम, अख़रोट, पिस्ता )
13.चिअ सीड
14.flex seed
15.पम्पकिन सीड

keto diet plan
मॉर्निंग
गरम पानी +निम्बू

नास्ता
2 अंडो का आमलेट

इसके आधे घंटे बाद आपको ग्रीन टी पीनी है

मील
100 ग्राम चिकन
साथ मे सलाद

स्नैक्स
ग्रीन टी
3 अखरोट
3 बादाम

मील
50 ग्राम पनीर की सब्जी
साथ मे आपको सलाद खाना है


यह डाइट प्लान दिखने मे तो सिंपल है बट काफी असरदार है आप इस डाइट प्लान को फ़ॉलो करें और आपको कैसे रिजल्ट मिल रहै है कमेंट करके जरूर बताये. दोस्तों कुछ फैट कटर टी भी आप अपना सकते हो वो भी घर पर बना कर जैसे अदरक की चाय या फिर हल्दी की चाय यह काफी असरदारक फैट कटर चाय है. और आपको थोडीसी कसरत तो करनी ही पड़ेगी दोस्तों जिससे आपको जल्दी इस डाइट के फायदे मिलेगे. जब आप यह डाइट को फॉलो करें तो आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना है और फाइबर इन्टेक बढ़ाना है इससे आपका पाचनतंत्र सुधरेगा.

      तो आजके लिए इतना काफी है निवेदन रहेगा इस पेज मे बने रहे ताकि आपका फैट लूज़ का गोल जल्दी अचीव हो.

My youtube channel link
https://www.youtube.com/user/sinhasini






Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कार्ब साइकिलिंग दुनिया का सीक्रेट हतियार फैट लूज़ के लिए और muscle बिल्डिंग के लिए

कार्ब  साइकिलिंग दुनिया का सीक्रेट हतियार फैट लूज़ के लिए और muscle बिल्डिंग के लिए  कार्ब साइकिलिंग एक बेहतरीन तरीका है आपके स्टोर फैट को एनर्जी मे बदलने का. यह काफी पॉपुलर और काफी असरदारक होता है. कार्ब साइकिलिंग मे कुछ टाइम तक कम कार्ब लिए जाते है या फिर कार्ब को बिलकुल ही बंद कर दिया जाता है. और कुछ दिन के लिए एकदम हाई कार्ब लिए जाते है. जिससे आपकी पाचन समता बढ़ती है. यह काफी पॉपुलर तकनीक है जो की बड़े बड़े एथलीट अपने कॉम्पिटिशन के कुछ हप्तो पहले स्टार्ट करते है. सही बताऊ तो दोस्तों यह बहुत ही असरदारक तकनीक है.  कार्ब साइकिलिंग होता क्या है??  कार्ब साइकिल का मतलब है एक तरह से कार्ब की साइकिल करना यानी लौ कार्ब फिर हाई कार्ब फिर लौ कार्ब फिर हाई कार्ब इस तरह से साइकिल चलते रेहता है. अब अगर आप का मोटापा ज्यादा है तो मेरे हिसाब से आप 5 दिन लौ कार्ब डे कीजिये और दो दिन हाई कार्ब डे कीजिये.  कार्ब साइकिलिंग करते कैसे है??  देखिये यह बहुत ही आसान है जैसे आपका दिन स्टार्ट हुआ सोमवार से तो आपको सोमवार से बुधवार तक कार्ब को काफी लौ कर देना है.और गुरुवार ...

बेस्ट muscle बिल्डिंग टिप्स

          बेस्ट muscle बिल्डिंग टिप्स  आज मे आपको बॉडीबिल्डिंग के सबसे अच्छे टिप्स देने जा रहा हु जो हर कोई इस्तेमाल कर रहा है. साथ ही कुछ सीक्रेट टिप्स भी आपको दूंगा. यह टिप्स आपको बहुत ही ज्यॉदा मदद करेंगे आपके शरीर के बदलाव के लिए. जो भी टिप्स मे आपको दूंगा वो सभी बेहतरीन होंगे और आप आसानी है उसे इस्तेमाल कर सकते है. तो चलिए चलते है हमारे सबसे बेहतरीन टॉपिक पे 1.जिम मे हमेशा कंपाउंड मूवमेंट ज्यादा करें जैसे चेस्ट प्रेस या डेडलिफ्ट्स इत्यादि यह आपको काफ़ी मदद करते है आपके  muscle को  बढ़ाने मे  2.हमेशा प्रोग्रेसिव ओवरलोड करें एक ही वजन से कसरत ना करें.  3.एक ही तरह की कसरत आपके शरीर को प्लेटो मे डाल सकती है. इसलिए हमेशा अपनी कसरत को बदलते रहे.  4.ज्यादातर स्ट्रैंथ और वेटलिफ्टिंग करें इससे आपका muscle भी बढ़ेगा और आपका फैट लूज़ भी होगा.  5.अपनी डाइट पे हमेशा ध्यान दे अच्छा खाना खाये खाने मे प्रोटीन, कार्ब्स और फैट का बैलेंस करें. हर meal मे प्रोटीन रखे.  6.लेग्स की कसरत कभी ना भूले क्युकी लेग्स ही हमारे शरीर का...

पानी कितना जरूरी?? कितना पीना है??

      पानी कितना जरूरी?? कितना पीना है??  दर्खिये आज के टाइम मे लोग जल्दी वजम को कम करने के चक्कर मे पानी पीना भूल जाते है. कई लोग तो वाटर रिटेंशन भी करते है जो की बॉडी के लिए वो बिलकुल सही नहीं है. भगवान ने हमारे शरीर को अच्छा रखने के लिए पानी बनाया है. पानी हमारे हेल्थ के लिए बहुत ही जरूरी नुट्रिएंट है. कहते है ना जल ही जीवन है. और अगर आपको जल्दी से फैट लूज़ करना है तो पानी इसमें का सबसे बड़ा किरदार पानी का है. हमारे पुरे शरीर मे पानी लगभग 60% तो 70% है. हमारे खून मे 90% पानी है. और तो और हमारे muscle मे 70% पानी है. साथ ही साथ आपके हडियो मे लगभग 20% पानी है.          पानी बहुत ही जरूरी है आपके टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने मे, नुट्रिएंट को ट्रांसपोर्ट करने मे, नये टिश्यू को बढ़ाने मे साथ ही ख़राब चीज़ो को बाहर निकलने मे. पानी जरूरी है आपके पाचनतंत्र को बढ़ने मे आपके दिमाग़ के लिए साथ ही खाने को अब्सॉर्प करने मे पानी का बहुत ही बड़ा महत्व है. बिना पानी आपका शरीर अच्छी तरह काम ही नहीं कर पायेगा. कितना पानी आपको पीना चाहिए???  देखिये यह क...